बीडीओ ने की अंग्रेजी शराब दुकान में हंगामे की जांच

प्लस टू उच्च विद्यालय पलोंजिया से महज पच्चास फिट की दूरी पर अवस्थित ब्रह्मसिया टोला कुबरीटांड में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान पर ग्राहकों ने सोमवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे को मूल्य से अधिक राशि लेने व बिल नही देने को लेकर जमकर हंगामा किया। ग्राहकों ने इस मामले को ले बीडीओ सन्दीप मधेसिया से शिकायत किया। बीडीओ ने ग्राहक की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुवे प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह के साथ पहुंचे। बीडीओ पहुंचते ही ग्राहकों ने उनके सामने और अधि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 12:50 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:34 AM (IST)
बीडीओ ने की अंग्रेजी शराब दुकान में हंगामे की जांच
बीडीओ ने की अंग्रेजी शराब दुकान में हंगामे की जांच

बिरनी (गिरिडीह) : ब्रह्मसिया टोला कुबरीटांड़ में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान पर ग्राहकों ने सोमवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे मूल्य से अधिक राशि लेने व बिल नहीं देने को लेकर जमकर हंगामा किया। ग्राहकों ने इस मामले को ले बीडीओ संदीप मधेसिया से शिकायत की। बीडीओ ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख के प्रतिनिधि मनोज सिंह के साथ वहां पहुंचे। ग्राहक उनके सामने और अधिक हंगामा करने लगे। काफी मशक्कत के बाद हो हंगामे को बीडीओ ने शांत कराया और इसकी जांच की। इस क्रम में देखा कि अंग्रेजी शराब के मूल्य से किसी में 50, 40 व 20 रुपये अधिक संचालक की ओर से लिया जा रहा है। बीडीओ ने कहा कि ग्राहकों की शिकायत सही मिली है। दुकानदार ने भी अधिक राशि लेने की बात स्वीकार की। बिल की जांच की गई तो देखा कि 27 जुलाई को बिल कटा है उसके बाद से एक भी बिल नहीं कटा है। उत्पाद विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर त्रिपुरारी ने दूरभाष पर बताया कि बीडीओ की जांच रिपोर्ट आते ही या ग्राहक का आवेदन मिलते ही लाइसेंसधारी पर कार्रवाई की जाएगी। मूल्य से अधिक राशि लेना गलत है। दुकान संचालक गोलू सिंह ने कहा कि मूल्य से अधिक राशि यहां नहीं ली जाती है। यहां पर राजनीतिक षड़यंत्र रचकर दुकान में हंगामा किया जाता है।

chat bot
आपका साथी