जेल में बंदियों की बढ़ाई जाएं सुविधाएं

-जागरण संवाददाता गिरिडीह केंद्रीय कारा में काराधीन बंदियों के लिए रविवार को जेल अदाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 11:15 PM (IST)
जेल में बंदियों की बढ़ाई जाएं सुविधाएं
जेल में बंदियों की बढ़ाई जाएं सुविधाएं

-जागरण संवाददाता, गिरिडीह : केंद्रीय कारा में काराधीन बंदियों के लिए रविवार को जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से आयोजित की गई। इसमें डालसा के सचिव संदीप कुमार बर्तम, न्यायिक दंडाधिकारी भूपेश चंद्र सामाड, रवि चौधरी एवं अमीकर परवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से उपस्थित हुए। सचिव ने बंदियों को संविधान से प्रदत्त कानूनी अधिकारों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार से प्रदान की जाने वाली विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जेल अधीक्षक को महिला बंदियों एवं उनके साथ काराधीन बच्चों को ठंड के इस मौसम में गर्म कपड़े तथा चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही, सभी बंदियों को इस ठंड के मौसम में आवश्यकता अनुसार कंबल प्रदान करने एवं अलाव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। न्यायिक दंडाधिकारी बीसी सामाड ने रिमांड की प्रक्रिया के बारे में उपस्थित बंदियों को समझाया। रवि चौधरी ने बंदियों को जेल में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। अमीकर परवार ने रिमांड के बाद विधिक सहायता प्रदान करने की प्रक्रियाओं के बारे में बंदियों को जागरूक किया। जेल में प्रतिनियुक्त सभी पांचों पीएलवी को निर्देश दिया कि सभी निरंतर काराधीन बंदियों के संपर्क में रहें। जिन बंदियों को विधिक सहायता की आवश्यकता हो उनका आवेदन अविलंब कारा प्रशासन के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार में भेजें। ताकि उन्हें निश्शुल्क एवं त्वरित न्याय समय पर प्रदान किया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में कारा अधीक्षक राम कुमार राजन, जेल के पैनल अधिवक्ता एके सिन्हा, जेल पीएलवी रमेश मंडल, अभिषेक कुमार, संजीत राम, प्रार्थना कुमारी एवं संजय राय, पारा लीगल वॉलंटियर अशोक कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार, केदार प्रसाद महतो, न्यायालय कर्मियों एवं जेलकर्मियों का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी