15 टन अवैध कोयला जब्त, दो पर प्राथमिकी

गिरिडीह: मुफस्सिल पुलिस ने सीसीएल क्षेत्र के जोकटियाबाद में सोमवार को छापेमारी कर 15 टन अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 09:51 PM (IST)
15 टन अवैध कोयला जब्त, दो पर प्राथमिकी
15 टन अवैध कोयला जब्त, दो पर प्राथमिकी

गिरिडीह: मुफस्सिल पुलिस ने सीसीएल क्षेत्र के जोकटियाबाद में सोमवार को छापेमारी कर 15 टन अवैध कोयला जब्त किया है। अवैध कोयले के कारोबार में संलिप्त जोकटियाबाद निवासी असगर अंसारी उर्फ बाबू उर्फ कालू व कामदेव पासवान के विरूद्ध थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक संजय कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्र को अवैध कोयला का उत्खनन व भंडारण कर साइकिल व मोटरसाइकिल से उंचे दामों पर अन्यत्र बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जोकटियाबाद में छापामारी की गई। पुलिस की आने की भनक लगते ही इस कारोबार में संलिप्त लोग मौके पर से फरार हो गये। पुलिस की टीम ने जोकटियाबाद के अलग-अलग स्थानों पर भंडारण कर रखे गये 15 टन कोयले को जब्त कर थाना ले आई। साथ ही वहां मौजूद लोगों से अवैध कोयले के बारे में पूछताछ करने के बाद ग्रामीणों ने दोनों का नाम बताया जिसके बाद असगर व कामदेव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। छापामारी टीम में पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल के जवान विकास कुमार, बाल्मिकी प्रसाद मेहता, शिवशंकर टोप्पो, अखजू उरांव के अलावे अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी