दो बाइकों की टक्कर में बैंककर्मी की मौत, चार घायल

मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाघमारा मोड के पास शुक्रवार देर शाम को दो बाइकों के बीच हुई सीधी टक्कर में निजी बैंक कर्मी अहिल्यापुर थाना अंतर्गत जोरासीमर तेतरियाटोला निवासी जगदीश मंडल की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 01:03 AM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 06:54 AM (IST)
दो बाइकों की टक्कर में बैंककर्मी की मौत, चार घायल
दो बाइकों की टक्कर में बैंककर्मी की मौत, चार घायल

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाघमारा मोड़ के पास शुक्रवार देर शाम को दो बाइकों के बीच हुई सीधी टक्कर में निजी बैंक कर्मी अहिल्यापुर थाना अंतर्गत जोरासीमर तेतरियाटोला निवासी जगदीश मंडल की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

परिजनों ने बताया कि जगदीश मंडल बगोदर स्थित उत्कर्ष बैंक का कर्मी था। शाम को वह मंटू कुमार मंडल के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच बाघमारा मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक चालक ने टक्कर मार दी। इसमें जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे बाइक में सवार सरिया थाना अंतर्गत डकोइया गांव निवासी विशेश्वर टुडू, पुत्र रीतलाल टुडू व विशेश्वर का भाई सोमर टुडू घायल हो गया। रीतलाल की हालत गंभीर है। विशेश्वर ने बताया कि वह तीनों बाइक से कोदइया गांव अपने रिश्तेदार के यहां करमा पूजा का निमंत्रण देने जा रहा था।

इधर जगदीश को मृत घोषित किए जाने के बाद उसके साथी व रिश्तेदार पुष्टी के लिए उसे स्ट्रेचर से ही नवजीवन नर्सिंग होम ले गए। वहां भी जांच के बाद चिकित्सक ने उसकी मौत की पुष्टी कर दी। बताया गया कि घटना के चंद मिनट पहले ही जगदीश ने हेलमेट खोला था।

chat bot
आपका साथी