ट्रैक्टर से दबकर नाबालिग मजदूर की मौत

संवाद सहयोगी खोरीमहुआ (गिरीडीह) धनवार थाना क्षेत्र के हथियाचट्टान में सोमवार शाम को ट्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 01:07 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 01:07 AM (IST)
ट्रैक्टर से दबकर नाबालिग मजदूर की मौत
ट्रैक्टर से दबकर नाबालिग मजदूर की मौत

संवाद सहयोगी, खोरीमहुआ (गिरीडीह) : धनवार थाना क्षेत्र के हथियाचट्टान में सोमवार शाम को ट्रैक्टर से दबकर नाबालिग मजदूर की मौत हो गई। इसकी पहचान हथियाचट्टान गांव के कारू दास के 17 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार दास के रूप में हुई। सूचना पर धनवार पुलिस ने सिरसाय गांव के टोला परसोनिया के ट्रैक्टर मालिक रउफ मियां के घर के पास शव को जब्त कर लिया। मृतक के स्वजन वहां शव को रखकर समझौता कर रहे थे।

स्वजनों के अनुसार कुंदन कुमार दास सिरसाय के परसोनियां निवासी रउफ मियां के ईंट भट्ठे पर काम करता था। भट्ठे से ईंट निकालकर ग्राहकों के पास पहुंचाने और कच्ची ईंट को उठाकर भट्ठे तक ट्रैक्टर से पहुंचाने की जिम्मेवारी दी गई थी। सोमवार को भी वह दोपहर तक ग्राहको कें घर ईंट पहुंचाने के बाद कच्ची ईंट को भट्ठे तक पहुंचा रहा था। मृतक के भाई चंदन कुमार दास ने बताया कि वह कच्ची ईंट उतार रहा था। इसी क्रम में ढलान की वजह से ट्रैक्टर लुढ़कने लगा। से रोकने का उसके भाई ने प्रयास किया तो पहिए के नीचे आ गया। देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा था। स्वजन ट्रैक्टर मालिक से सात लाख रुपये देने की मांग पर अड़े थे। वहीं वाहन मालिक दो लाख रुपये ही देने को अडिग था। पुलिस उनके आपसी फैसले के इंतजार में थी।

------------

दुर्घटना में जमुई निवासी घायल

संस, देवरी: सुखलजोरिया मोड़ के पास सोमवार शाम को बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। इससे उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के कियाजोरी सलैयाटांड़ निवासी गौरी यादव के रूप में की गई। घटना के बाद स्वजन उसे आनन फानन में इलाज के लिए ले गए। वह चतरो के बरवाडीह अपनी भतीजी के घर आया था जहां से वह अपने घर वापस जा रहा था।

chat bot
आपका साथी