पिकअप वैन से 80 पेटी शराब बरामद

अवैध कारोबार के खिलाफ पीरटांड़ पुलिस की दबिश जारी है।गुरुवार अहले सुबह पीरटांड़ पुलिस ने एक पिकअप भैंन में लदी अस्सी पेटी शराब बरामद की है।इस शराब बरामदगी से शराब कारोबारियों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश भी हुआ है।अब उन गिरोह का भंडाफोड़ करने में पुलिस जुट गई है।बताया गया कि डुमरी की ओर से पिकअप भैंन पर लोड कर शराब गिरिडीह की ओर ले जाया जा रहा था इसी पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पीरटांड़ थाना के अवर्निरीक्षक अनीश पांडेय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 11:30 PM (IST)
पिकअप वैन से 80 पेटी शराब बरामद
पिकअप वैन से 80 पेटी शराब बरामद

पीरटांड़ (गिरिडीह) : अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की दबिश बढ़ गई है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की अहले सुबह पुलिस की टीम ने एक पिकअप वैन में लदी 80 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की। अवैध तरीके से शराब के कारोबार का खेप पकड़ाने से शराब कारोबारियों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त कारोबारियों के गिरोह का खुलासा करने में जुट गई है। गुरुवार की सुबह डुमरी की ओर से पिकअप वैन में अवैध शराब लादकर गिरिडीह की ओर ले जाया जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना पीरटांड़ पुलिस को मिली। थाना के अवर निरीक्षक अनीश पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर डुमरी पथ पर नारायणपुर मोड़ से बराकर नदी के बीच तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन को रोका गया। तत्पश्चात जांच पक्रिया पूरी करते हुए वाहन को थाना लाया गया। अवैध कारोबारियों ने शातिर दिमाग का उपयोग कर पुलिस से बचने को लेकर वाहन में शराब की पेटी लोड करने के बाद उसके उपर चारो ओर से सब्जी लोड कर दिया था ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके। सब्जी के अंदर 80 पेटी शराब छिपाकर रखा हुआ था। वाहन चालक व उपचालक ने पुलिस को बताया कि दोनों बोकारो के रहने वाले हैं। वे लोग डुमरी के नुरंगो गांव से शराब लोड कर बिहार के लखीसराय ले जा रहे थे। नुरंगो में ही एक घर में अवैध शराब निर्माण व बिक्री का कारोबार चल रहा है। उसी घर से शराब को वाहन में लादकर लाया जा रहा था। एसडीपीओ नीरज सिंह ने बताया कि नकली शराब से लदी गाड़ी को पकड़ा गया जिसमें सब्जी के नीचे नकली शराब इंपेरिएल ब्लू की 80 पेटी रखा हुआ था। इसे बराकर पुल से पहले जब्त किया गया। मौके पर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, थाना प्रभारी उपेंद्र राय, अनीश पांडेय के अलावे अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी