मॉडल स्कूलों में नामांकन को 394 बच्चों ने दी परीक्षा

गिरिडीह जिले के मॉडल स्कूलों में नामांकन के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा हुई। इसके

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 08:49 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 08:49 PM (IST)
मॉडल स्कूलों में नामांकन को 394 बच्चों ने दी परीक्षा
मॉडल स्कूलों में नामांकन को 394 बच्चों ने दी परीक्षा

गिरिडीह : जिले के मॉडल स्कूलों में नामांकन के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा हुई। इसके लिए कुल 11 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 394 बच्चों ने परीक्षा दी, जबकि 118 बच्चे अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों में शांति पूर्वक कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई। बताया गया कि परीक्षा के लिए कुल 512 बच्चों का फार्म भरा गया था, जिनमें 118 बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

बिरनी : प्लस टू उच्च विद्यालय में कदाचार मुक्त परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्र से पांच सौ मीटर की दूरी तक निषेधाज्ञा लगी हुई थी। अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलाने के लिए आए अभिभावक केंद्र से काफी दूर शांतिपूर्ण ढंग से बैठे हुए थे। विभिन्न स्कूलों के कुल 79 बच्चों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था। इसमें 67 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 12 बच्चे अनुपस्थित रहे। केंद्राधीक्षक श्यामदेव राय एवं समन्वयक बीईईओ अरविद कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई। वीक्षकों में रंजीत महतो, अजय वर्मा, राजेश यादव, गुड़िया कुमारी, प्रमिला हांसदा, कुबेर राय, विजय कुमार, केदार बढ़ई, चेतलाल महतो, मिथिलेश कुमार एवं सुमन पांडेय शामिल थे।

तिसरी : प्लस टू अग्रवाल उच्च विद्यालय में मॉडल स्कूल में नामांकन को लेकर 26 बच्चों ने परीक्षा दी। बीईईओ जमालुद्दीन अंसारी, केंद्रधीक्षक घनश्याम गोस्वामी सहित कई बीआरपी मौजूद थे। डीईओ पुष्पा कुजूर ने केंद्र का निरीक्षण किया।

प्रखंड में 31 बच्चों ने दाखिला के लिए फॉर्म भरा था, जिनमें तीस का एडमिट कार्ड निर्गत हुआ। चार अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एक अभ्यर्थी व्यास साहा का एडमिट कार्ड नहीं आने से वह परीक्षा देने से वंचित रह गया, जिससे वह मायूस होकर सेंटर से वापस लौट गया। केंद्र अधीक्षक घनश्याम गोस्वामी ने कहा कि जिला से बात करने पर बताया गया कि जितने छात्रों का एडमिट कार्ड निर्गत हुआ है उसी की परीक्षा ली जाएगी। अब कुछ नहीं हो सकता है।

खोरीमहुआ : प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार में प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें 45 की जगह 39 बच्चे शामिल हुए। परीक्षा में सफल बच्चों को धनवार मॉडल स्कूल में वर्ग छह में नामांकित किया जाएगा। बतौर वीक्षक स्कूल के शिक्षक पंकज कुमार मोदी, सुरेंद्र कुमार व महेश कुमार वहां तैनात थे। इसकी देखरेख व प्रबंधन में बीईईओ किशोर कुमार, प्रधानाध्यापक केडी दास व बीपीओ दिलीप कुमार साहू सक्रिय थे।

chat bot
आपका साथी