अकाल क्षेत्र घोषित करने को माले ने दिया धरना

देवरी (गिरिडीह) : देवरी प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने व विकास योजनाओं में लूट के खिलाफ भाकपा माल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 10:45 PM (IST)
अकाल क्षेत्र घोषित करने को माले ने दिया धरना
अकाल क्षेत्र घोषित करने को माले ने दिया धरना

देवरी (गिरिडीह) : देवरी प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने व विकास योजनाओं में लूट के खिलाफ भाकपा माले प्रखंड इकाई द्वारा गुरुवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता प्रखंड सचिव रामकिशुन यादव ने व संचालन सुनील रविदास ने किया। पार्टी के जमुआ विधानसभा के नेता अशोक पासवान ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है राज्य के गरीबों की परेशानी बढ़ गयी है। इस दौरान देवरी प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित कर व्यापक स्तर पर राहत कार्य चलाने, मनरेगा अधिनियम व 14 वें वित्त आयोग से क्रियान्वित योजनाओं की उच्चस्तरीय जांच करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की नियुक्ति करने, लंबित वृद्धावस्था पेंशन समाजिक सुरक्षा पेंशन व

दिव्यांगों का लंबित पेंशन राशि का भुगतान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, स्वयं सहायता समूह की पीडीएस दुकान के आवंटन में अनियमितता की जांच करने, जिन गांवों मे बिजली आपूर्ति बाधित है वहां नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवाने एवं थाना दिवस के नाम पर चल रही खानापूर्ति को दुरुस्त करवाने की मांग से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त के नाम देवरी के बीडीओ को सौंपा गया। इसमें पार्टी नेता उस्मान अंसारी, अजय चौधरी, सुनील रविदास, शंभु ¨सह, मुस्तकीम अंसारी, संजय ¨सह, कैलाश पंडित आदि ने भी लोगों को संबोधित किया। मौके पर काशिमअंसारी, मंसूर अंसारी, मांझो ¨सह, लखन यादव, उमा देवी, बबीता देवी, विनोद वर्मा, महादेव दास, विनोद मालाकार, रमनी देवी, सुकरा मरांडी, कृष्णलाल यादव, सुनील कुमार राय, विनय दास, प्रकाश दास आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी