बेटी की डोली उठने के बाद निकली मां की अर्थी

निमियाघाट (गिरिडीह) : डुमरी प्रखंड के रोसनाटुंडा पंचायत अंतर्गत चपरखो गांव में सोमवार को खुशी का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 12:43 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 12:43 AM (IST)
बेटी की डोली उठने के बाद निकली मां की अर्थी
बेटी की डोली उठने के बाद निकली मां की अर्थी

निमियाघाट (गिरिडीह) : डुमरी प्रखंड के रोसनाटुंडा पंचायत अंतर्गत चपरखो गांव में सोमवार को खुशी का माहौल गम में बदल गया । बता दें कि रोसनाटुंडा पंचायत के वार्ड नंबर नौ की सदस्या व नागेंद्र ¨सह की पत्नी मेघनी देवी की पुत्री काजल कुमारी की शादी बोकारो थर्मल में तय की गई थी। शादी मंगलवार को बड़े धूमधाम से करने की तैयारी की गई थी। तभी सोमवार की रात उसकी मां मेघनी देवी का देहांत हो गया। वह लीवर कैंसर से पीड़ित थी। बेटी की डोली उठने से पूर्व मौत हो जाने से घर की खुशी गम में बदल गई । नाते रिश्तेदारों एवं समाज के लोगों के निर्णय के अनुसार मंगलवार को बोकारो जिले के नावाडीह मंदिर में बेटी की शादी होने के बाद मां की अर्थी उठाई गई और लक्ष्मण टुंडा नाला में उसकी अत्योष्ठि की गई । वहीं घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को होने पर डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित पंसस भवन में डुमरी बीडीओ की उपस्थिति में शोक सभा का आयोजन हुआ। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर रोशनाटुंडा की मुखिया सावित्री देवी, खुशबू देवी, डालेश्वर गोप, फलजीत महतो, अजीत कुमार, रेखा देवी, सरिता देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी