बीस सूत्री बैठक में जल संकट व एमडीएम में गड़बड़ी का मामला उठा

गिरिडीह : विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में सोमवार को बीस सूत्री समिति की बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 11:13 PM (IST)
बीस सूत्री बैठक में जल संकट व एमडीएम में गड़बड़ी का मामला उठा
बीस सूत्री बैठक में जल संकट व एमडीएम में गड़बड़ी का मामला उठा

गिरिडीह : विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में सोमवार को बीस सूत्री समिति की बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। सदर प्रखंड मुख्यालय में संपन्न बैठक में पदाधिकारियों की उपस्थिति का मामला छाया रहा। बाल विकास परियोजना, अंचल, बिजली, पुलिस आदि विभागों से पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। खासकर सीडीपीओ की अनुपस्थिति को ले सभी ने कड़ा विरोध जताया। कहा कि सीडीपीओ कभी बैठक में नहीं आती हैं। उनके प्रतिनिधि आते भी हैं तो उन्हें जानकारी नहीं रहती है। इस दौरान अनुपस्थित पदाधिकारियों को शोकॉज करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान स्कूलों में एमडीएम में गड़बड़ी, पेयजल संकट, आंगनबाड़ी भवन विवाद आदि मामले उठे। आंनबाड़ी भवन को ले कई जगहों पर चल रहे विवाद का शीघ्र निपटारा कर काम प्रारंभ कराने की बात कही गई। एमडीएम में गड़बड़ी को ले बीईईओ को इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। समिति के उपाध्यक्ष संजीत ¨सह पप्पू ने गर्मी को देखते हुए खराब चापाकलों की मरम्मत कराने और प्रखंड परिसर में शीतल पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की। बैठक में अध्यक्ष भागीरथ मंडल, बीडीओ अशोक कुमार, बीईईओ अबुल वफा, जेएसएस राजेश पाठक, समिति के सदस्य सुनील पासवान, मीना देवी, अनूप सिन्हा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी