125 सचिवों के वेतन निकासी पर रोक

जमुआ (गिरीडीह) : जमुआ प्रखंड में कुल 376 प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं जिनमें से लगभग आधा ऐसे विद्याल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 01:01 AM (IST)
125 सचिवों के वेतन निकासी पर रोक
125 सचिवों के वेतन निकासी पर रोक

जमुआ (गिरीडीह) : जमुआ प्रखंड में कुल 376 प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं जिनमें से लगभग आधा ऐसे विद्यालय हैं जहां से मध्याह्न भोजन से संबंधित एसएमएस नहीं भेजा जाता है। शनिवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गौतम ¨सह ने एक आदेश जारी कर प्रखंड के 15 सरकारी शिक्षक और 110 पारा। शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है। इसके अलावा 15 संकुल साधनसेवी के वेतन पर भी रोक लगायी गयी है। इस संबंध में बीईईओ ने निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को पत्र लिखकर जरुरी निर्देश दिया है। बीईईओ ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना कोषांग रांची एवं जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्रतिदिन ऑनलाइन मॉनीट¨रग सिस्टम के तहत एसएमएस करना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक गोष्ठी सहित अन्य बैठकों में निर्देश बार बार निर्देश दिए जाने के बावजूद अबतक सभी विद्यालयों द्वारा एसएमएस प्रत्येक कार्य दिवस को नहीं किया जाता है। कुछ विद्यालयों द्वारा आज तक एक भी कार्य दिवस को एसएमएस नहीं किया गया है। बीईईओ ने कहा कि वेतन पर रोक लगने के बावजूद जिन शिक्षकों में सुधार नहीं हुआ तो ऐसे सरकारी शिक्षकों के निलंबन और पारा शिक्षकों को पदमुक्त किये जाने की अनुशंसा वे करेंगे।

chat bot
आपका साथी