सड़क हादसे में नहीं गवाएं अपना जीवन

निमियांघाट (गिरिडीह) : डुमरी प्रखंड में संचालित पारसनाथ इन्टर डिग्री कॉलेज व झारखंड डिग्री कॉलेज में

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 08:45 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 08:45 PM (IST)
सड़क हादसे में नहीं गवाएं अपना जीवन
सड़क हादसे में नहीं गवाएं अपना जीवन

निमियांघाट (गिरिडीह) : डुमरी प्रखंड में संचालित पारसनाथ इन्टर डिग्री कॉलेज व झारखंड डिग्री कॉलेज में निमियांघाट पुलिस एवं डुमरी पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान चलाया गया।

कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए निमियांघाट थाना प्रभारी बिनोद उरांव एवं डुमरी थाना प्रभारी श्यामचंद्र ¨सह ने कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन कर पुलिस प्रशासन को सहयोग करें। बाइक चलाते समय हैलमेट लगाकर चलें। तीन सवारी लेकर नहीं चलें व वाहन के काजगात साथ रखे। वाहन का बीमा जरूर कराएं। निर्धारित गतिसीमा से अधिक तेज गाड़ी न चलाएं, क्योंकि आपका जीवन बहुत मूल्यवान है। आप अपने जीवन को सड़क दुर्घटना से बर्बाद नहीं होने दें। अगर कहीं सड़क दुर्घटना हो जाती है तो घायलों की मदद कर उसे अस्पताल पहुंचाने में मदद अवश्य करें। हो सकता है कि उनकी मदद से किसी की जिंदगी बच जाए। इसमें मदद करनेवाले को किसी तरह की कानूनी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सरस्वती पूजा में डीजे साउंड का उपयोग न करें। इससे दूसरे की परेशानी बढ़ जाती है और इस पूजा मे फूहड़ गाना नहीं बजने दें। साइबर क्राइम को देखते हुए अपने एटीएम कार्ड का नंबर व पिन नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बताएं। पारसनाथ कॉलेज इसरी बाजार में प्राचार्य ताराचंद मिश्रा ने बैठक की अध्यक्षता की जबकि झारखंड कॉलेज में प्रमोद कुमार सिन्हा ने बैठक की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम में प्रो. सुजीत माथुर, प्रो. मनोज कुमार ¨सह, प्रो. बिरजू राणा, प्रो. शंकर ठाकुर, प्रो. नौशाद आलम, प्रो. यशवन्त सिन्हा, प्रो. रीना सिन्हा, रवि सिन्हा, उमाशंकर राय, राजेश कुमार सिन्हा, केके पांडेय एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी