पूर्ण अधिकार नहीं मिला तो देंगे इस्तीफा

देवरी (गिरिडीह) : प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें पंस सदस्यो

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 08:50 PM (IST)
पूर्ण अधिकार नहीं मिला तो देंगे इस्तीफा
पूर्ण अधिकार नहीं मिला तो देंगे इस्तीफा

देवरी (गिरिडीह) : प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें पंस सदस्यों ने जहां अपने अधिकारों को लेकर आवाज बुलंद की, वहीं विकास योजनाओं एवं अन्य कार्यों में हो रही अनियमितता व मनमानी का भी पुरजोर विरोध किया। बैठक में पंस सदस्यों के अधिकार और क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। पंस सदस्यों ने कहा कि उन्हें पूर्ण अधिकार मिले। इसके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए, नहीं तो सभी सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। कहा कि पंचायतों में मुखिया व

उनके प्रतिनिधि मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। इसे रोकने वाला कोई नहीं है। मुखियाओं ने विभिन्न गांवो में टाटा जेरेडा के बजाय चयनीज कंपनी की घटिया सोलर लाइट लगा दी है। 14वीं वित्त योजना से गांवों में लगाये गए चापाकल भी मानक के अनुरूप नहीं हैं। मात्र 60-70 फीट बो¨रग कराकर प्राक्कलन के अनुसार पूरी राशि की निकासी कर ली गई। इस दौरान पंस सदस्यों ने पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों के साथ प्रति माह बैठक करने की मांग की। कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी को आवंटित एंबुलेंस कहां है, इसका अतापता नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा क्रय में अनियमितता बरतने का भी मामला सदस्यों ने उठाया। इस पर इसकी जांच करने के लिए टीम गठित करने का निर्णय लिया गया। गुनियाथर की पंसस रुकमणी देवी ने कहा कि पंचायत के गलफुलिया गांव में ट्रांसफार्मर जलने के कई माह बीत जाने के बाद भी इसे नहीं बदला गया है, जबकि विभाग को कई बार आवेदन दिया गया है।

बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख भीखन मंडल ने की की। बैठक में बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, बीईईओ अजय कुमार ¨सह, एमओ रमन कुमार, पीएचईडी के एसडीओ चुड्का मुर्मू, एसआइ आयंस केरकेट्टा, पंसस प्रयाग राय, प्रदीप राय, ¨पटू हाजरा, धोकल दास, मोफिद आलम, दशरथ यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी