स्वास्थ्य विभाग के 24 लिपिकों का तबादला

गिरिडीह : जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर लिपिकों का तबादला किया गया है। विभागीय निर्देंश

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 07:23 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग के 24 लिपिकों का तबादला

गिरिडीह : जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर लिपिकों का तबादला किया गया है। विभागीय निर्देंशानुसार सिविल सर्जन डॉ. कन्हैया प्रसाद ने शनिवार को अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि जिनका स्थानांतरण किया गया है वे पत्र निर्गत की तिथि से एक सप्ताह के अंदर स्थानांतरित अस्पतालों में योगदान दें। अधिसूचना के मुताबिक उदनाबाद की लिपिक उषा आइंद को उदनाबाद में रखा गया है लेकिन उन्हें सिविल सर्जन कार्यालय में प्रधान लिपिक के रूप में काम करने का आदेश दिया गया है। इनके अलावा रेफरल अस्पताल डुमरी में कार्यरत लिपिक कामेश्वर प्रसाद को निमियाघाट, सत्येंद्र ¨सह को पचंबा से सेनादोनी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। उनके साथ संजय ¨सह को गावां से बिरनी, रविशंकर ¨सह को सिविल सर्जन कार्यालय से सरिया, विजय कुमार वन को रेफरल अस्पताल डुमरी से जिला यक्ष्मा केंद्र गिरिडीह, अन्नपूर्णा झा को जिला यक्ष्मा केंद्र गिरिडीह से सदर प्रखंड गिरिडीह, शिव प्रसाद यादव को सदर प्रखंड गिरिडीह से बरमसिया, सुनील कुमार मंडल को सेनादोनी से रेफरल अस्पताल डुमरी, राजीव रंजन को एसीएमओ कार्यालय से जिला यक्ष्मा केंद्र, अर¨वद कुमार एसीएमओ को तूलाडीह, वीरेंद्र कुमार को आरसीएच से गावां, राजेश कुमार पांडेय को नवडीहा से सदर अस्पताल गिरिडीह, बच्चू लाल पासवान को बिरनी से मास मीडिया गिरिडीह, पवन कुमार लकड़ा को बिरनी से बगोदर, शंकर ठाकुर को निमियाघाट से आरसीएच गिरिडीह, मनोज कुमार को सरिया से डुमरी, ओम प्रकाश ठाकुर को भंडारो से देवरी, सुनील कुमार को जिला यक्ष्मा केंद्र से जमुआ, राजीव रंजन को जमुआ से पीरटांड़, संजय कुमार टू को देवरी से रेफरल अस्पताल डुमरी, मुमताज अहमद को सदर अस्पताल गिरिडीह से बगोदर एवं पंकज कुमार विश्वकर्मा को राजधनवार से सिविल सर्जन कार्यालय गिरिडीह स्थानांतरित किया गया है। सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत सत्येंद्र ¨सह की प्रतिनियुक्ति रद कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी