आप सत्संग क्यो जाते हैं

फोटो : 22 जीआरडी 30 गिरिडीह : सदगुरू मां ज्ञान ने सोमवार को कबीर ज्ञान मंदिर में प्रवचन करते हुए

By Edited By: Publish:Tue, 23 Aug 2016 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2016 01:01 AM (IST)
आप सत्संग क्यो जाते हैं

फोटो : 22 जीआरडी 30

गिरिडीह : सदगुरू मां ज्ञान ने सोमवार को कबीर ज्ञान मंदिर में प्रवचन करते हुए कहा कि आप सत्संग में क्यों आते हैं। आप सत्संग में इसलिए आते हैं कि वह शैली सीख सकें, जिससे हमेशा आप प्रसन्न रह सकें। जैसे किसी बड़े सरोवर में ढेर सार कमल खिले हों, हंस तैर रहे हो, भौरों का ग़ुंजन उस शांत वातावरण में अठखेलियां कर रहा हो। स्वच्छ स्थिर जल में आसमान प्रति¨बबित हो रहा हो। इस तरह की कल्पना मात्र से अंतस में शांति पसर जाती है। वैसे ही आपके अंतस के सरोवर में आनंद का कमल खिला रहे और मुस्कराहट का अंस तैरता रहे, इसके लिए आपको पॉजीटिव विचार रखना होगा। नेगेटिव विचार रूपी बबूल का पेड़ रोपने पर कांटा तो चुभेगा ही। इसलिए जो बबूल का पेड़ पूर्व काल में रोपा जा चुका है, उसका तो कुछ नहीं किया जा सकता है, पर अब नया बबूल का पेड़ कदापि न रोपें। केवल मीठे-मीठे आम के पेड़ों को रोपें। तब आम ही मिलेगा। कांटा नहीं। सावधान रहो।

chat bot
आपका साथी