बिजली बिल वसूली को लगेगा कैंप

सियाटांड़ (गिरिडीह) : जमुआ तथा देवरी प्रखंड के बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल जमा करने के लिए जमुआ

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 01:01 AM (IST)
बिजली बिल वसूली को लगेगा कैंप

सियाटांड़ (गिरिडीह) : जमुआ तथा देवरी प्रखंड के बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल जमा करने के लिए जमुआ कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा, इसके लिए विभाग ने पूरी कमर कस ली है। यह सुविधा को ध्यान रखते हुए बिजली विभाग के बिजली सहायक अभियंता दिलीप कुमार मार्डी ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि जमुआ एवं देवरी प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक माह के निश्चित तिथि को बिल वसूली के लिए कैंप लगाया जाएगा। प्रत्येक माह के 25 तारीख को रेम्बा, लताकी तथा देवरी पावर सब-स्टेशन, 26 को हिरोडीह, भंडारो मोड़ तथा गांधी चौक तारा, 27 को चतरो तथा झारखंडधाम, 28 को मिर्जागंज माहुरी धर्मशाला में तथा चुगलो डाकघर के पास, 29 को खरगडीहा पुराना पंचायत भवन में तथा चरघरा, 30 को चित्तरडीह, कुरहो¨बदो तथा सियाटांड़ चौक में कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं से बिल वसूली किया जाएगा। अभियंता दिलीप कुमार मार्डी ने कहा कि अब उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। विभिन्न गांव के उपभोक्ता अतिशीघ्र बिल जमा करेंगे, तो उनको नियमित बिजली उपलब्ध करायी जा सकती है। जिन-जिन उपभोक्ताओं का बिल तीन हजार से अधिक हैं तथा जो बिल जमा नहीं कर रहे हैं। उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा। मौके विभाग के मो सरफरा•ा आलम तथा रोहित कुमार वर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी