ईद पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

गिरिडीह : शांति व आपसी भाईचारे का पर्व ईद के दिन नमाज अदा करने के समय मस्जिद व ईदगाहों में सुरक्षा

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 01:01 AM (IST)
ईद पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

गिरिडीह : शांति व आपसी भाईचारे का पर्व ईद के दिन नमाज अदा करने के समय मस्जिद व ईदगाहों में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम रहेगा। इस दिन किसी भी तरह से शांति भंग करनेवालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह बातें मुफस्सिल थाना परिसर में ईद को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस निरीक्षक रामलाल राम व थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ¨सह ने कही।

इसके पूर्व बैठक में समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में पदाधिकारियों को अवगत कराया। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र के लोगों ने रमजान में भी सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। पानी-बिजली की बात तो दूर सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया गया। कई क्षेत्रों में एक सप्ताह से जलापूर्ति बंद है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रबंधन टैंकर से पानी वितरित करवा रही है, लेकिन चेहरा देख-देखकर। इससे गरीबों को टैंकर से पानी नहीं लेने दिया जाता है। शिकायत मिलने के बाद जब कोलियरी के पदाधिकारी से पूछा गया तो वे समस्या को डायरी में लिखने लगे। इससे बैठक में सदस्य भड़क गये और उक्त पदाधिकारी को डायरी में लिखने का नाटक बंद करने को कहा।

बैठक में अन्य सदस्यों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात आदि के बारे में भी चर्चा की। कहा कि ईद की नमाज के दौरान बरवाडीह ईदगाह के पास काफी भीड़ हो जाती है। इसलिए कुछ घंटे तक वाहनों का आवागमन रोक दिया जाए। सभी की बातें सुनने के बाद पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पर्व के दौरान सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम रहेंगी। नमाज स्थलों के पास पुलिस बल तैनात किए जाएंगे व पुलिस लगातार गश्त करती रहेंगी।

बैठक में मुखिया फूल देवी, लछवा देवी, मनोज ¨सह, निर्भय ¨सह, मो. असदउल्लाह, मो. फरीद, शंकर कुमार दास, मो. चांद, हरगोरी साव, बाबूल प्रसाद गुप्ता, अनूप सिन्हा आदि उपस्थित थे।

बैठक में भड़के विधायक समर्थक : मुफस्सिल थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में संबोधन के दौरान एक पंचायत प्रतिनिधि ने विधायक के खिलाफ अनर्गल बातें कह दी, यह सुन कर विधायक के समर्थक बैठक में ही भड़क गए और उक्त पंचायत प्रतिनिधि को फटकार लगाने लगे, बाद में उसने सभी से माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ।

chat bot
आपका साथी