बाइक बचाने के चक्कर में पलटी कार

जमुआ (गिरिडीह) : जमुआ से करीब दो किलोमीटर दूर कोडरमा मुख्य मार्ग पर सोमवार को सेवयटांड़ के पास एक इनो

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 08:38 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 08:38 PM (IST)
बाइक बचाने के चक्कर में पलटी कार

जमुआ (गिरिडीह) : जमुआ से करीब दो किलोमीटर दूर कोडरमा मुख्य मार्ग पर सोमवार को सेवयटांड़ के पास एक इनोवा कार बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि चार बार पलटी। जेएच 01एएस-2261 नंबर की कार से बिहार के जमुई निवासी मुन्ना ¨सह और संतु ¨सह देवघर से रांची जा रहे थे। कार पलटने से दोनों बुरीतरह जख्मी हो गए।

ग्रामीणों ने बताया कि कार कोडरमा की ओर तेज गति से जा रही थी। इसी क्रम में कोडरमा की और से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गयी। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया और कार को जब्त कर लिया।

दूसरी घटना जमुआ-चितरडीह मुख्य मार्ग पर कारोडीह के पास घटी। बताया गया कि एक 407 वाहन ने गिरिडीह जा रहे युवक कौलेश्वर राणा को ठोकर मार दी जिससे वह जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए तुरंत गिरिडीह भेजा।

chat bot
आपका साथी