शराब का धंधा बंद करें या भुगतें

डुमरी (गिरिडीह) : पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर चेगड़ो पंचायत की सैकड़ों महिलाओं ने रविवार को पंचायत

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 08:14 PM (IST)
शराब का धंधा बंद करें या भुगतें

डुमरी (गिरिडीह) : पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर चेगड़ो पंचायत की सैकड़ों महिलाओं ने रविवार को पंचायत सचिवालय में बैठक की। आजसू नेता छक्कन महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में महिलाओं ने कहा कि शराब सेवन से अब तक कई लोग असमय काल के गाल में समा चुके हैं तो कई घर-परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है।

शराब पीकर जब लोग अपने घर लौटते हैं तो परिजनों के साथ हमेशा कलह होती है। अगर पंचायत में पूर्णत: शराब की खरीद-बिक्री बंद हो जाए तो सैकड़ों लोगों के घरों में खुशहाली लौट सकती है। शराबियों के स्वास्थ्य में भी सुधार हो सकता है। इस दौरान पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब की चुलाई करनेवाले धंधेबाजों को यह धंधा बंद करने की चेतावनी दी गई। मौके पर मुखिया सुरेश पंडित, पंसस गोविन्द पंडित, झारखंडी यादव, सेवा पंडित, दुलारचंद महतो, रेणु देवी, ललिता देवी, शीला देवी, ठाकुरी रविदास, मित्तल रविदास, राधे महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी