शॉर्ट सर्किट से बैंक में लगी आग

सियाटांड़ (गिरिडीह) : बेंगाबाद थाना अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया की छोटकी खरगडीहा शाखा में बुधवार की रात शॉ

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 07:19 PM (IST)
शॉर्ट सर्किट से बैंक में लगी आग

सियाटांड़ (गिरिडीह) : बेंगाबाद थाना अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया की छोटकी खरगडीहा शाखा में बुधवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे कंप्यूटर सेट एवं वायरिंग तार खराब हो गया। बताया गया कि बुधवार की रात को मध्य विद्यालय छोटकी खरगडीहा के पास लगा ट्रांसफार्मर अचानक जल गया। इससे बिजली तार में हाईवोल्टेज करंट दौड़ गया। इससे कई घर में लगे टीवी-फ्रिज आदि जल गए। तकनीक खराबी के कारण दिनभर बैंक में कामकाज ठप रहा।

chat bot
आपका साथी