नहर टूटने से प्रभावित 130 किसानों को मिलेगा 70 लाख मुआवजा

उपायुक्त गिरिडीह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में बगोदर प्रखण्ड के ग्राम खटैया में कोनार नहर का तटबंध टुटने से फसल की क्षतिपुर्ति हेतु पत्रकार सम्मेलन आयोजित की गई। पत्रकार सम्मेलन में उपायुक्त गिरिडीह ने पत्रकारों को बताया कि दिनांक- 29.0

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 01:12 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 01:12 AM (IST)
नहर टूटने से प्रभावित 130 किसानों को मिलेगा 70 लाख मुआवजा
नहर टूटने से प्रभावित 130 किसानों को मिलेगा 70 लाख मुआवजा

जासं,गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा है कि बगोदर प्रखंड के ग्राम खटैया में कोनार नहर का तटबंध टूटने से फसलों की हुई क्षतिपूर्ति के लिए 130 किसानों को करीब 70 लाख रुपये से अधिक मुआवजा दिया जाएगा। वे बुधवार की शाम समाहरणालय सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उपायुक्त ने बताया कि 29 अगस्त को कोनार नहर टूटने के कारण खटैया, घोसको, प्रतापपुर एवं भागलपुर के 129 किसानों की फसल को क्षति हुई। 28 एकड़ जमीन पर लगी धान की फसल एवं ढाई एकड़ में लगी मूंगफली एवं मक्का की फसल की क्षति हुई है। इसमें किसानों की संख्या 129 है। एक किसान को तटबंध टूटने से हुई क्षति का भी मुआवजा दिया जाएगा। इसे लेकर प्रभावितों का आंकड़ा 130 तक पहुंच गया है। इसमें स्केल ऑफ फाइनेंस के तहत उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. इसमें बीज रोपने से कटाई तक के खर्च का आकलन किया गया है। 28 एकड़ धान की खेती बर्बाद हुई है। इसके अंतर्गत 22674 रूपये प्रति एकड़ की दर से पीड़ितों को मुआवजा का भुगतान किया जाएगा। 2.5 एकड़ मक्का की फसल में 14,000 रूपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजे का भुगतान किया जाएगा। 2.5 एकड़ में लगी मूंगफली की फसल का मुआवजा 16,100 रूपये प्रति एकड़ की दर से भुगतान किया जाएगा। इस प्रकार 130 किसानों में 70 लाख 4773.50 रुपये देने का निर्णय लिया गया है। बगोदर के बीडीओ को राशि उपलब्ध कराई जाएगी जो संबंधित किसानों को राशि का भुगतान यथाशीघ्र करेंगे।

chat bot
आपका साथी