नेतरहाट व इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू

गिरिडीह : नेतरहाट और इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शुक्रवार से

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 06:28 PM (IST)
नेतरहाट व इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू

गिरिडीह : नेतरहाट और इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शुक्रवार से प्रारंभ हुई। +2 उच्च विद्यालय गिरिडीह में चल रही परीक्षा में पहले दिन कुल 149 बच्चे शामिल हुए। पहले दिन बच्चों ने गणित और हिन्दी विषय की परीक्षा दी।

बताया गया कि नेतरहाट विद्यालय में नामांकन के लिए 106 में 101 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 5 बच्चे अनुपस्थित रहे। इसी तरह इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय के लिए 52 में से चार छात्राएं अनुपस्थित रहीं। शनिवार को सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषय की परीक्षा होनी है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने परीक्षा का जायजा लिया और केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराएं। पेयजल आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखें, ताकि गर्मी में बच्चों को कोई परेशानी न हो। केंद्राधीक्षक सुशील कुमार राय ने बताया कि पहले दिन शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। केंद्र में पुलिस बल भी तैनात रहा।

chat bot
आपका साथी