अवैध धंधे का विरोध पड़ा महंगा

संवाद सहयोगी, डुमरी (गिरिडीह) : एक ओर सरकार कोयला, पत्थर आदि के अवैध उत्खनन पर रोक लगा रही है, व

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 09:22 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 09:22 PM (IST)
अवैध धंधे का विरोध पड़ा महंगा

संवाद सहयोगी, डुमरी (गिरिडीह) : एक ओर सरकार कोयला, पत्थर आदि के अवैध उत्खनन पर रोक लगा रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ जगह ऐसी भी है जहां आज भी अवैध उत्खनन हो रहा है। ऐसा ही एक मामला भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने उजागर किया है। साथ ही उत्खनन कर ट्रैक्टर से ले जा रहे पत्थर की तस्वीर भी उपलब्ध करायी है। इस दौरान पत्थर के इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों ने उनके साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। फिर ऐसी हरकत करने पर जान मारने की धमकी दी। चालक पत्थर गिराकर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।

जय ने रविवार को डुमरी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा है कि ग्रामीणों से लगातार सूचना मिल रही थी कि बराकर नदी के किनारे कुछ लोग पत्थर का अवैध उत्खनन करा रहे हैं। सत्यता जांच के लिए वह रविवार सुबह लगभग 8 बजे उक्त अवैध उत्खनन स्थल पर गये, जहां बंधन महतो उर्फ धनराज महतो एवं रामदुलार महतो उर्फ चुड़ी महतो पत्थरों को दो टै्रक्टर में लोड करा रहे थे। तस्वीर लेने पर फोरेस्टर को फोन पर मामले की जानकारी दी। इसी बीच एक ट्रैक्टर का मालिक विनोद बरनवाल एवं रामदुलार ने गला दबाते हुए मारपीट की और मोबाइल छीन लिया। साथ ही गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी दी। कहा है कि दूसरा ट्रैक्टर जीतकुंडी निवासी पियारी मंडल का है। इस बाबत डुमरी थाना प्रभारी श्याम चंद्र सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है, जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी