बिजली के लिए सड़क पर उतरे लोग

बिरनी (गिरिडीह) : लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ उत्तेजित लोगों ने शनिवार को भाकपा माले के तत्वावधान

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 04:45 AM (IST)
बिजली के लिए सड़क पर उतरे लोग

बिरनी (गिरिडीह) : लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ उत्तेजित लोगों ने शनिवार को भाकपा माले के तत्वावधान में राची-देवघर मुख्य मार्ग को बिराजपुर चौक के पास जाम कर दिया। इस दौरान लोग बिजली नहीं तो बिल नहीं, 20-22 घटे बिजली देना सुनिश्चित करें आदि नारे लगा रहे थे। इस दौरान प्रमुख सीताराम सिंह ने रोड जाम में फंसे यात्रियों से क्षमा मांगते हुए कहा कि बिरनीवासियों के साथ सरकार और बिजली विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है। भाजपा के सत्ता मे आते ही लोगों के बुरे दिन आ गए।

बिरनी बीडीओ विजय कुमार एवं थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार के आश्वासन पर करीब 12 बजे रोड जाम हटाया गया। आश्वासन में कहा गया कि बिरनीवासियों की यह मांग वाजिब है। इससे सरकार को अवगत कराया जाएगा। मौके पर मुखिया रामू बैठा, रामविलास पासवान, रामसहाय यादव, संतोष कुमार, पंसस दिलीप दास, राजकुमार साव, शकर पासवान, गोपाल पंडित, इम्तियाज अंसारी, सूर्यदेव तुरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी