कबरीबाद माइंस की घटना में प्राथमिकी दर्ज

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : सीसीएल की बंद कबरीबाद खदान में कोयला चोरी के चक्कर में गुरुवार सुबह को

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 08:45 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 08:45 PM (IST)
कबरीबाद माइंस की घटना में प्राथमिकी दर्ज

जागरण संवाददाता, गिरिडीह :

सीसीएल की बंद कबरीबाद खदान में कोयला चोरी के चक्कर में गुरुवार सुबह को चाल धंसने की घटना व एक कोयला चोर की हुई मौत के बाद जिला पुलिस ने कोयले के धंधे से जुड़े पूरे रैकेट पर नकेल कसने की मुहिम शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया जिला पुलिस व प्रशासन यह मान कर चल रहा है कि बंद कोलियरी से कोयला चोरी बगैर प्रबंधन की शह से नहीं हो सकती है। इसलिए धंसान व मौत की घटना के बाद मुफस्सिल थाना में दर्ज प्राथमिकी में कोयला चोर ताजहसन, मृतक कोयला चोर मो. इश्तिेखार को नामजद करते हुए सीसीएल प्रबंधन व सीसीएल की सुरक्षा एजेंसी को भी शामिल किया गया है।

मुफस्सिल पुलिस की मानें तो अंचलाधिकारी के लिखित प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्रतिवेदन में कहा गया कि सीसीएल के सुरक्षा अधिकारी व सीसीएल प्रबंधन की मिलीभगत से कबरीबाद की बंद खदान में कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसी दौरान स्खलन की वजह से कोयले की चट्टान में कुछ लोग दब गए। पांच घंटे के बचाव कार्य के बाद कोयला चोर ताजहसन को जिंदा निकाला, वहीं मो. इश्तिेखार का शव बरामद हुआ। इसी प्रतिवेदन के आधार पर मृतक व जिंदा निकाले गए कोयला चोर समेत प्रबंधन व सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ मुकदमा किया गया है।

-कबरीबाद की घटना के बाद प्रथम दृष्टया स्पष्ट हुआ है प्रबंधन के बगैर मिलीभगत से वहां कोयला का अवैध उत्खनन संभव नहीं है। अभी दो को नामजद किया गया है। जांच शुरू हो चुकी है। जांच रिपोर्ट में प्रबंधन के बड़े से बड़े अधिकारी भी चिह्नित होंगे तो उन्हें अप्राथमिक अभियुक्त बनाने में पुलिस पीछे नहीं हटेगी। जिनका भी नाम आएगा, उनपर कार्रवाई होगी। पर्यवेक्षण से गंभीरता से किया जाएगा। - शंभू सिंह, डीएसपी-दो

chat bot
आपका साथी