सिक्स लेन परियोजना का काम जारी

गिरिडीह : सूबे के मुख्य सचिव राजीव गौआ ने बुधवार को झारनेट सभागार में वीडियो संवाद के माध्यम से जीटी

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2015 03:56 AM (IST)
सिक्स लेन परियोजना का काम जारी

गिरिडीह : सूबे के मुख्य सचिव राजीव गौआ ने बुधवार को झारनेट सभागार में वीडियो संवाद के माध्यम से जीटी रोड की सिक्स लेन परियोजना की विस्तृत जानकारी जिले के अधिकारियों से ली। परियोजना के तहत अभी सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।

बता दें कि निमियाघाट से अटका तक लगभग 60 किमी क्षेत्र जीटी रोड का इस जिले में है। इसमें डुमरी और बगोदर अंचल की सीमा है। वीसी के दौरान बिजली के पोल, स्थापित लाइन के स्थानांतर, वन विभाग के क्षेत्र, राजस्व एवं भूमि सुधार संबंधी प्रस्तावों की विस्तार से समीक्षा की गयी। पथ परिवहन सचिव राजबाला वर्मा ने गिरिडीह में सिक्स लेन परियोजना के कार्य को अन्य जिलों की तुलना में संतोषजनक बताया।

इस दौरान उपायुक्त डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, डीएफओ स्मिता पंकज, जेपी केसरी, बिजली विभाग के धनंजय कुमार, कार्यपालक अभियंता जनार्दन सिंह सहित एनएचआइ के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी