बेहतर करने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत

गिरिडीह : शैक्षणिक सत्र 2014-15 के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 08:10 PM (IST)
बेहतर करने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत

गिरिडीह : शैक्षणिक सत्र 2014-15 के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। शहर के मोहनपुर स्थित हनी होली ट्रिनिटी स्कूल परिसर में कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक मुमताज अली ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

निदेशक ने बताया कि चालू सत्र के दौरान सीबीएसई के निर्देशानुसार विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली, फैंसी ड्रेस, जलेबी रेस, गणित प्रतियोगिता, वाद विवाद, भाषण, कथा वाचन, लेखन, नर्सरी कवितापाठ सहित अन्य स्पर्धा में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है। इस दौरान कुल 115 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के चीता समूह ने सर्वाधिक पुरस्कार जीत कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। जगुआर ग्रुप दूसरे स्थान पर रहा। पैंथर्स व लैपर्ड्स ग्रुप का प्रदर्शन भी बेहतर रहा।

निदेशक अली ने कहा कि स्कूल प्रबंधन बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत कराने पर बल दे रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। मौके पर सभी शिक्षिका व शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी