बिजली को झाविमो का प्रदर्शन

गावां (गिरिडीह) : प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर झाविमो का पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ती

By Edited By: Publish:Mon, 23 Feb 2015 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 23 Feb 2015 08:41 PM (IST)
बिजली को झाविमो का प्रदर्शन

गावां (गिरिडीह) : प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर झाविमो का पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन सोमवार से प्रारंभ हुआ। गावां विद्युत कार्यालय के नजदीक आयोजित धरना की अध्यक्षता वहाब खान एवं संचालन विजय यादव ने किया।

धरना को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रखंड के लोग बिजली की लचर व्यवस्था से त्रस्त हैं। पूर्व में भी पार्टी की ओर से बिजली कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया था। उस समय पदाधिकारियों ने दो-तीन माह में व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था, लेकिन दो माह बीतने के बावजूद इसमें सुधार के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गयी।

घोषणा की गयी कि यदि इस दिशा में विभाग की ओर से कारगर उपाय नहीं किया गया तो अगले बिल की तारीख पर भी झाविमो कार्यालय के सामने धरना पर बैठकर बिजली नहीं तो बिल नहीं कार्यक्रम के तहत बिजली बिल का बहिष्कार करेगा। सोमवार को काउंटर पर बिजली कर्मी बैठे थे, लेकिन बिल जमा करनेवाले नदारद रहे। मौके पर अरविंद गुप्ता, मुन्ना सिंह, संजय पासवान, सहदेव साव, शैलेंद्र सिंह, राजेंद्र चौधरी, नवनीत सिंह, काग्रेस यादव, मनोज यादव, केदार वर्णवाल, राजेंद्र मिस्त्री, धनेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी