महंगा पड़ा परीक्षार्थी का नकल करना

सरिया (गिरिडीह) : बालक हाई स्कूल में चल रही मैट्रिक परीक्षा का निरीक्षण कर शनिवार को एसडीएम केके सिं

By Edited By: Publish:Sat, 21 Feb 2015 07:32 PM (IST) Updated:Sun, 22 Feb 2015 03:17 AM (IST)
महंगा पड़ा परीक्षार्थी का नकल करना

सरिया (गिरिडीह) : बालक हाई स्कूल में चल रही मैट्रिक परीक्षा का निरीक्षण कर शनिवार को एसडीएम केके सिंह ने कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया। वहीं कक्ष में तैनात चार शिक्षकों को भी निलंबित कराया। इसके पूर्व भी बालक हाई स्कूल में एक छात्र को अनुमंडल पदाधिकारी निष्कासित कर चुके हैं। शनिवार को कुल 614 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 6 अनुपस्थित रहे। वहीं इंटर के कंप्यूटर विज्ञान की परीक्षा में 363 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। वहीं सरिया बालिका हाई स्कूल केंद्र में 669 परिक्षार्थी परिक्षा में शामिल हुए व 18 अनुपस्थित रहे। एसडीएम ने बताया कि सरिया स्कूल के जिस परीक्षा रूम से छात्रों को निकाला गया है, उनमें तैनात चार वीक्षकों पर भी कार्रवाई की गयी। केंद्र अधीक्षक की सूचना पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षक भोला प्रसाद वर्मा, नागेश्वर रविदास, रामचन्द्र व एक अन्य को निलंबित कर दिया। इधर, गिरिडीह कॉलेज में भी कदाचार करते पकड़े जाने पर मैट्रिक के एक परीक्षार्थी को निष्कासित किये जाने की सूचना है।

chat bot
आपका साथी