मानव तस्करी का शिकार होने से बचे 12 बच्चे, दो तस्कर धराए

तिसरी मजदूरी कराने सूरत ले जाए जा रहे 12 बच्चों का जीवन बर्बाद होने से बच गया। तिसरी चौक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:57 PM (IST)
मानव तस्करी का शिकार होने से बचे 12 बच्चे, दो तस्कर धराए
मानव तस्करी का शिकार होने से बचे 12 बच्चे, दो तस्कर धराए

तिसरी : मजदूरी कराने सूरत ले जाए जा रहे 12 बच्चों का जीवन बर्बाद होने से बच गया। तिसरी चौक के पास स्थित चंदौरी रोड से चाइल्ड लाइन टीम व कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के लोगों ने बस को रोक दिया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने के पहले सात-आठ बच्चों को बाल तस्करों ने भगा दिया। पुलिस चार लड़के व दो बाल तस्कर सहित बस को कब्जे में लेकर थाना गई।

बस संख्या जीजे 14 डब्ल्यू 0080 से गावां के चार व तिसरी प्रखंड के टिकुलिया व मंसाडीह से आठ बच्चों को तस्कर सूरत ले जा रहे थे। इसकी सूचना कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन व चाइल्ड लाइन टीम को मिली। संस्था और टीम के लोग वहां पहुंचे और बस को रोक दिया। बस में कम उम्र के 12 लड़के और डोरंडा का एक व एक टिकुलिया के बाल तस्कर बैठे थे। पूछताछ करने पर तिसरी प्रखंड के आठ नाबालिग लड़कों को भगा दिया गया। शेष चार को टीम ने बस में ही पकड़ कर रखा। पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ अमोद कृष्ण झा, बेले उरांव सहित कई जवान आए और बाल तस्करों सहित चारों लड़कों व बस को थाना ले गई। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही थी। कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन राजेश कुमार व चाइल्ड लाइन टीम के रंजन कुमार ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। तिसरी थाना प्रभारी पिकू प्रसाद ने कहा कि जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि मानव तस्कर इस इलाके में लंबे समय से सक्रिय हैं।

chat bot
आपका साथी