बढ़ रही महंगाई, कहां गए अच्छे दिन

देवरी (गिरिडीह) : लोगों की उम्मीद लाल झंडा पर है कि गरीबों के अधिकार की लड़ाई लड़नेवाली पार्टी मात्र

By Edited By: Publish:Tue, 09 Dec 2014 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 09 Dec 2014 09:02 PM (IST)
बढ़ रही महंगाई, कहां गए अच्छे दिन

देवरी (गिरिडीह) : लोगों की उम्मीद लाल झंडा पर है कि गरीबों के अधिकार की लड़ाई लड़नेवाली पार्टी मात्र भाकपा माले है। मंगलवार को माले के केंद्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने देवरी थाना मोड़ पर नुक्कड़ सभा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अच्छे दिन का सपना दिखाया, लेकिन महंगाई लगातार बढ़ रही है।

डीजल-पेट्रोल का दाम घट रहा है, लेकिन रेलवे किराया में जबर्दस्त बढ़ोतरी की गई। यही अच्छा दिन है। मोदी ने कहा कि एक सौ दिन में काला धन वापस लाया जाएगा, लेकिन आज दो सौ दिन हो गए और काला धन वापस आने की बात तो दूर काला धन रखनेवालों के नाम की भी घोषणा नहीं की गई।

इस दौरान उन्होंने माले प्रत्याशी अशोक पासवान के लिए समर्थन मांगा। सभा की अध्यक्षता रामकिशुन यादव एवं संचालन अजय चौधरी ने किया। मौके पर बिहार के पूर्व विधायक सत्यदेव राम, उस्मान अंसारी, विलियम बास्के आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी