मतदान का बहिष्कार करना अनुचित

बेंगाबाद (गिरिडीह) : आजादी का असली मतलब मतदान का अधिकार है। लोकतात्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लें और म

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 07:49 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 07:49 PM (IST)
मतदान का बहिष्कार करना अनुचित

बेंगाबाद (गिरिडीह) : आजादी का असली मतलब मतदान का अधिकार है। लोकतात्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लें और मतदान करें। रविवार को निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता प्रेक्षक राजेंद्र चौधरी ने बेंगाबाद में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि विकास की पहली कड़ी ही लोकतांत्रिक व्यवस्था है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें और इसे अपनी जिम्मेदारी समझें। चुनाव के वक्त अपने वोट को जाति, धर्म, पैसा, शराब और क्षणिक लाभ के लिए न बेचें।

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान हुए वोट बहिष्कार पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतात्रिक प्रक्रिया में हिस्सा जरूर लें। वोट का बहिष्कार न करें। वोट बहिष्कार से बेहतर होगा नोटा का इस्तेमाल कर लोकतांत्रिक तरीकेसे गुस्से का इजहार करें। कहा कि वोटिंग के दिन पहले मतदान करें फिर जलपान करें। इस बार के चुनाव में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कर बेंगाबाद को अव्वल बनाएं। उन्होंने मतदान के बारे में कई जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी