मृतक के आश्रित को मिला मुआवजा

फोटो- 30 जीआरडी 31 संसू, बगोदर (गिरिडीह) : सड़क दुर्घटना में मरने वाले चालक के परिजन को ट्रांसपोर्

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 08:22 PM (IST)
मृतक के आश्रित को मिला मुआवजा

फोटो- 30 जीआरडी 31

संसू, बगोदर (गिरिडीह) : सड़क दुर्घटना में मरने वाले चालक के परिजन को ट्रांसपोर्ट कंपनी ने गुरुवार को बतौर मुआवजा तीन लाख रुपया का चेक दिया। विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर भुगतान किया गया।

बता दें कि जयनगर थाना क्षेत्र के पिपचो निवासी मुन्ना सिंह पांच साल से रेल रोड लाजिस्टिक कंपनी में चालक का काम कर रहा था। ससुराल बगोदर थाना क्षेत्र के बुढाचांच गांव में थी। 26 जून 2014 को सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। कंपनी ने उसके शव को घर भेज दिया। कंपनी ने उसके परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन चार माह बीत जाने के बावजूद नहीं दिया। तब मृतक के परिवार ने विधायक से गुहार लगायी। विधायक ने गंभीरता दिखाते हुए कंपनी से संपर्क किया, लेकिन कंपनी ने गंभीरता नहीं दिखायी। 18 अक्टूबर को कंपनी के वाहनों को रोक दिया गया। इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि अमित सिंह गुरुवार को बगोदर स्थित माले आफिस पहुंचे और मृतक की पत्नी प्रियंका देवी को तीन लाख का चेक सौंपा। मौके पर विधायक के अलावा परमेश्वर महतो ,संदीप जयसवाल, पूरन महतो, पवन महतो, जनार्दन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी