धनवार करेगा कोडरमा का नेतृत्व

धनवार (गिरिडीह) : धनवार व्यावसायिक संघ ने बुधवार को स्थानीय साहू धर्मशाला में भाजपा के प्रदेश अध्यक्

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 08:43 PM (IST)
धनवार करेगा कोडरमा का नेतृत्व

धनवार (गिरिडीह) : धनवार व्यावसायिक संघ ने बुधवार को स्थानीय साहू धर्मशाला में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद डॉ. रवीन्द्र कुमार राय का अभिनंदन किया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. राय ने धनवार के साथ अपना भावनात्मक लगाव होने की बात कही। कहा कि यहां की मौलिक समस्याओं काहर संभव समाधान करने का प्रयास करेंगे। कहा कि उनकी पहचान धनवार से बनी है, इसलिए यहां का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि धनवार ही कोडरमा का नेतृत्व करेगा। उन्होंने बिजली जैसे अहम सवाल को ले कहा कि पांच साल से अवरुद्ध विकास को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने बिजली को न केवल धनवार बल्कि झारखंड की समस्या बतायी। कहा कि झारखंड सरकार डीवीसी का लगभग 10 हजार करोड़ बकाया बिजली का भुगतान नहीं कर रही है। पावर की आपूर्ति जरूरत के अनुसार होने पर ही बिजली समस्या का स्थाई समाधान निकलेगा। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनथालिया, व्यवसायी सीताशरण साहू, राबिन कुमार, जगदीश मोदी, मुकेश प्रसाद साहा, शिवनंदन साहा, अनिल कुमार, सदानंद साह,ु अमित कुमार, रणजित कुमार, पंकज वर्णवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी