बीडीडी से माले समर्थकों की नोकझोंक

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 09:06 PM (IST)
बीडीडी से माले समर्थकों की नोकझोंक

गिरिडीह : जिले के गांडेय प्रखंड में मंगलवार को भाकपा माले के जेल भरो आंदोलन के दौरान बीडीओ के साथ माले समर्थकों की नोकझोंक हुई। समर्थकों के सामने प्रखंड प्रशासन बेबस दिखा। बगोदर में विधायक विनोद सिंह समेत 912 समर्थकों को गिरफ्तार कर बाद में छोड़ दिया गया।

बगोदर में भाकपा माले ने राशन, किरासन, आवास नहीं तो खोलो कारावास के नारे के साथ बगोदर पूर्वी जोन जिला परिषद के तत्वावधान में जेल भरो अभियान चलाया। विधायक विनोद कुमार सिंह समेत 912 समर्थकों ने गिरफ्तारी दी। हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया। अभियान में पूरन महतो, संदीप जायसवाल, पवन महतो, गजेंद्र महतो, राजू रजक, खगीया देवी, लीलावती देवी, आजम अंसारी आदि मौजूद थे।

गाडेय: जिप सदस्य राजेश यादव की अगुवाई में समर्थकों ने गांडेय में जुलूस निकाला और सरकार विरोधी नारे लगाए। राशन, किरासन और आवास की मांग पर आहूत जेल भरो आंदोलन के दौरान वक्ताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आड़े हाथों लिया।

मौके पर उसमान अंसारी, श्याम किशोर हांसदा, सलामत अंसारी, महताब मिर्जा, मनोज यादव, बालेश्वर मुर्मू, देवेश्वर सोरेन, सुभाष किस्कू, तिलक राय, लखी सिंह, जाकिर, नाजीर, आफताब, अमर, रोहित, दशरथ आदि उपस्थित थे।

सरिया : प्रखंड मुख्यालय में जेल भरो आंदोलन को लेकर धरना दिया। माले नेता परमेश्वर महतो व भोला मंडल ने मोदी सरकार व हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना में केदार मंडल, बंसत ‌र्स्वणकार, बीरू कुशवाहा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी