डायरिया पीडि़तों के इलाज को पहुंची टीम

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 01:29 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 01:29 AM (IST)
डायरिया पीडि़तों के इलाज को पहुंची टीम

संवाद सूत्र, देवरी (गिरिडीह) : प्रखंड के चंगचाचो गांव में इन दिनों डायरिया का प्रकोप जारी है। बुधवार को जिला व प्रखंड से पहुंची चिकित्सकीय टीम ने पीडि़तों का इलाज कर दवा दी। इस दौरान मोहनी देवी, मीना देवी, बबीता देवी सहित कई लोगों का इलाज किया गया। वहीं चिकित्सकों ने ग्रामीणों को चापाकल व कुआं के पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी। टीम में जिला से डॉ. सुनील कुमार सिंह, कैलाश कुमार, अन्नपूर्णा देवी, वृंदा महतो तथा प्रखंड से डॉ. विधानचंद्र राय, शिवानंद मिश्र, राजेश यादव, विमा कुमारी, राजकुमारी देवी आदि शामिल थे।

इधर, ग्रामीणों ने बताया कि डायरिया फैलने के भय से दूसरे गांवों के लोग इस गांव में नहीं आते हैं। गांव में कोई शिविर नहीं लगाया गया है। लोग जैसे-तैसे इलाज करा रहे हैं। ग्रामीणों कम से कम दो दिन गांव में शिविर तथा चापाकल लगवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी