अनियमितता के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 01:29 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 01:29 AM (IST)
अनियमितता के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद

संसू, पालगंज (गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत कठवारा में बन रहे आंगनबाड़ी भवन के निर्माण में अनियमितता के खिलाफ स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि गोलबंद हो गए हैं। लोग अनियमितता में सुधार तथा लिंटन को तोड़कर पुन: ढलाई कराने की मांग कर रहे हैं।

इस बाबत स्थानीय पंसस प्रतिनिधि महादेव हासदा, वार्ड सदस्य आशा देवी, अनु ठाकुर, जेवीएम नेता भोला पाठक, ग्रामीण सुमन रजवार, उदय तिवारी, पिंटू तिवारी आदि ने भवन निर्माण में हो रही अनियमितता को दिखाते हुए बताया कि भवन की बुनियाद से लेकर लिंटन तक मनमाने तरीकेसे बनाया गया। हद तब हो गयी जब लिंटन बिना रिंग बनाए ढाल दिया गया। बहरहाल, ग्रामीणों ने फिलहाल आंबा भवन निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। ग्रामीण जांच की मांग को ले अडिग हैं।

chat bot
आपका साथी