छड़ चोरी मामले में प्राथमिकी

By Edited By: Publish:Mon, 24 Mar 2014 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 24 Mar 2014 07:23 PM (IST)
छड़ चोरी मामले में प्राथमिकी

बिरनी (गिरिडीह) : छड़ चोरी करने के मामले में मालती कंस्ट्रक्शन के सूरजकांत तिलक ने बिरनी थाना में आवेदन देकर गोंगरा निवासी महेंद्र दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। उसने कहा है कि मालती कंस्ट्रक्शन की ओर से बिरनी प्रखंड की सिमराढाब पंचायत अंतर्गत पथलडीहा गोंगरा नदी पर करोड़ों की लागत से पुल निर्माण किया जा रहा है। महेंद्र ने कार्यस्थल से लाखों रुपये कीमत के छह सेंटरिंग प्लेट पाइप आदि की चोरी कर ली।

कबाड़ी दुकान संचालक जितकुड़ी के दिनेश साव एवं रामचंद्र साव के यहां बिरनी थाना प्रभारी ने छापेमारी कर करीब एक कुंतल छड़ बरामद की। दोनों का कहना है कि उन्हें महेंद्र दास ने छड़ दी थी। महेंद्र दास ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र कर उसे फंसाया जा रहा है। कबाड़ी दुकान वाले झूठ बोल रहे हैं। थाना प्रभारी राणा प्रताप सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

chat bot
आपका साथी