कालाबाजारी करनेवाले पर होगी कार्रवाई

By Edited By: Publish:Thu, 13 Mar 2014 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 Mar 2014 01:04 AM (IST)
कालाबाजारी करनेवाले पर होगी कार्रवाई

संस, डुमरी(गिरिडीह) : पीरटाड़ के एमओ श्रीकांत सहाय ने बुधवार को डुमरी एमओ का अतिरिक्त प्रभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि कालाबाजारियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी कार्डधारियों से अपील की है कि पीडीएस संबंधी कोई भी समस्या हो तो सीधे उनसे संपर्क करें। दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इधर, बता दें कि नए एमओ के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती प्रखंड में बेपटरी हो चुकी जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था में सुधार लाना होगी, क्योंकि लाख कोशिशों के बावजूद अधिकाश पीडीएस दुकानों के लाभुकों को नियमित व निर्धारित खाद्यान्न और किरोसिन नहीं मिलता है। खाद्यान्न व किरासन की कालाबाजारी कर दी जाती है। इसमें एक बड़ा रैकेट काम करता है।

chat bot
आपका साथी