़11 मवेशी लदे ट्रक जब्त, तीन धराए

बगोदर (गिरिडीह) : विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान बगोदर पुलिस ने गुरुवार रात घंघरी टो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 07:57 AM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 07:57 AM (IST)
़11 मवेशी लदे ट्रक जब्त, तीन धराए
़11 मवेशी लदे ट्रक जब्त, तीन धराए

बगोदर (गिरिडीह) : विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान बगोदर पुलिस ने गुरुवार रात घंघरी टोल प्लाजा के पास मवेशी लदा ट्रक जब्त किया। इसमें 11 भैंसा लदे थे। मौके पर से तीन लोगों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में उत्तर प्रदेश के श्यामली जिला के कस्बाकानदला गांव निवासी जुनैल अली, जाहिद हसन व बागपत जिला के बरनावा गांव निवासी मो ताहिर कुरैशी है।

बगोदर थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास के नेतृत्व में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में भैंसा लदे एचआर 55 सी 6350 नंबर के ट्रक को जब्त किया गया। जब्त मवेशियों को उत्तर प्रदेश के मेरठ से इलम बाजार पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त मवेशियों को पचंबा गोशाला भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी