एनटीसीए को पराजित कर ज्ञान निकेतन सेमीफाइलन

गो¨वद उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे जिलास्तरीय अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के शुक्रवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल ने एनटीसीए को 7 विकेट से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। मैच से पूर्व प्रतियोगिता के संरक्षक अलखनाथ पांडेय, उपाध्याय नंद कुमार गुप्ता व विनोद कमलापुरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 05:23 PM (IST)
एनटीसीए को पराजित कर ज्ञान निकेतन सेमीफाइलन
एनटीसीए को पराजित कर ज्ञान निकेतन सेमीफाइलन

गढ़वा: गो¨वद उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे जिलास्तरीय अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के शुक्रवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल ने एनटीसीए को 7 विकेट से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। मैच से पूर्व प्रतियोगिता के संरक्षक अलखनाथ पांडेय, उपाध्याय नंद कुमार गुप्ता व विनोद कमलापुरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। एनटीसीए ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित ओवर में एनटीसीए ने 9 विकेट खोकर 62 रन ही बना पाई। ज्ञान निकेतन की ओर से आरिफ और राहुल ने तीन-तीन विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल सात ओवर शेष रहते ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से अतुल ने 17 व मोइन ने 15 रन बनाए। एनटीसीए की ओर से विशिष्ट ने 2 विकेट प्राप्त किए। इस मौके पर अलखनाथ पांडेय ने कहा कि 19 वर्षों से मैच का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सरकारी और गैर सरकारी दोनों विद्यालय के बच्चे भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता के बाद बेहतर करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर टीम का गठन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी आगे भी बेहतर करें। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि गढ़वा के खिलाड़ी राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। इस मौके पर सचिव आनंद सिन्हा, सहसचिव ¨प्रस सोनी, धनंजय तिवारी, ब्रजेश चौबे, कोषाध्यक्ष कमलेश दुबे, रजनीश कुमार, रोहन तिवारी, सौरभ नारायण देव, मनोज कुमार, ¨प्रस खान, आसिफ, सिकंदर प्रजापति, राहुल तिवारी, नवनीत दुबे, अमित उपाध्याय उपस्थित थे। अंपायर की भूमिका मोहित सिन्हा व शुभम तथा उद्घोषक की भूमिका सुमित मिश्रा ने निभाई।

chat bot
आपका साथी