संत मेरी को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचा जवाहर नवोदय

जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 06:19 PM (IST)
संत मेरी को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचा जवाहर नवोदय
संत मेरी को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचा जवाहर नवोदय

गढ़वा : जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता 19वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय ने बीएनटी संत मेरी को 5 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैच से पूर्व भाजपा नेता भगत साहू, पूर्व क्रिकेटर शैलेश ¨सह, सचिता धर दुबे, सियाराम शरण वर्मा, और संतोष दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बीएनटी संत मैरी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। संत मैरी निर्धारित ओवरों में बजरंगी के 17 और मोहम्मद वकील के 12 रनों के सहयोग से 75 रन बनाए। जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से राहुल देव ने 4 एवं मिथिलेश ने 3 विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी खेलने उतरी जवाहर नवोदय विद्यालय चारों का शेष रहते 5 विकेट खोकर विजई लक्ष्य को पा लिया टीम की ओर से अभिषेक ने 21 और अंकित ने 18 रन बनाए। बीएनटी संत मैरी की ओर से मनीष ने 3 और आलम ने दो विकेट लिया। इस मौके पर भगत ¨सह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल आवश्यक है आप जिस वक्त जो कार्य कर रहे हो उसे पूरा मनोयोग के साथ करें उन्होंने कहा कि खेल आज एक कैरियर का माध्यम भी है आप खेल को कैरियर के रूप में भी अपना सकते है। गढ़वा जिला के पूर्व खिलाड़ी शैलेश ¨सह ने कहा कि गढ़वा का खेल हमें खींच लाता है गढ़वा के अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता की जानकारी हम चेन्नई में रह कर भी यहां के लोगों से लेते रहते हैं यह प्रतियोगिता गढ़वा क्रिकेट को बेहतर बना रही है वह यहां के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी देने को तैयार हैं। सियाराम शर्मा ने कहा कि शैलेश एक खिलाड़ी ही नहीं क्रिकेट खेल को बेहतर तरीके से समझता था इनके नेतृत्व में गढ़वा जिला बहुत प्रगति की है इनके ऐसा खिलाड़ी अब तक गढ़वा जिला को प्राप्त नहीं हो सका। इस मौके पर प्रदीप कुमार ¨प्रस सोनी अमित उपाध्याय मनीष कमलापुरी मनोज तिवारी नवनीत, मनीष पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे। अंपायर की भूमिका रोहन तिवारी और मोहित सिन्हा ने निभाई । जबकि स्कोरर की भूमिका सौरभ प्रताप देव और कमेंटेटर की भूमिका मनोज तिवारी ने निभाई।

chat bot
आपका साथी