बोलेरो के टक्कर से किशोर की मौत

एनएच 75 पर रमना थाना क्षेत्र के परसवान गांव के समीप मेहता लाईन होटल के सामने परसवान गांव निवासी संजय बैठा के 15 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार की मौत अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से मौके पर हो गई।घटना रविवार की सुबह साढे दस बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रंजन परसवान पास के दुकान से अगरबत्ती खरीद कर साइकिल से घर वापस लौट रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 06:32 PM (IST)
बोलेरो के टक्कर से किशोर की मौत
बोलेरो के टक्कर से किशोर की मौत

संवाद सूत्र, रमना: एनएच 75 पर रमना थाना क्षेत्र के परसवान गांव के समीप मेहता लाईन होटल के सामने परसवान गांव निवासी संजय बैठा के 15 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार की मौत अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से मौके पर हो गई।घटना रविवार की सुबह साढे दस बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रंजन परसवान पास के दुकान से अगरबत्ती खरीद कर साइकिल से घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे बोलेरो ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना आक्रोशित रंजन कुमार के परिजन तथ ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर एनएच-75 सड़क जाम कर दिए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक रमोद कुमार सिंह,  थाना के एएसआआई सुदामा पांडेय, प्रदीप हेम्ब्रम, सुनील कुमार पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप पासवान तथा प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल जामसमर्थकों को समझा-बुझाकर जाम को हटाने के प्रयास में जुट गए। लेकिन जाम समर्थक मौके पर किसी उच्च अधिकारी को बुलाने पर अड़े थे। अंतत: सवा बारह बजे उक्त अधिकारियों द्वारा बतौर मुआवजा 25 हजार रुपये तथा 50 किग्रा आटा व चावल दिये जाने के आश्वासन के बाद जाम को हटाया जा सका। जाम समाप्त होने के बाद पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी