स्वस्थ्य व्यक्ति ही निभा सकता है सामाजिक दायित्व

मेराल: महर्षि वेद व्यास परिषद, गढ़वा के तत्वाधान में मेराल प्रखंड के खोलरा गांव में रविवार को निश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 06:33 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 06:33 PM (IST)
स्वस्थ्य व्यक्ति ही निभा सकता है सामाजिक दायित्व
स्वस्थ्य व्यक्ति ही निभा सकता है सामाजिक दायित्व

मेराल: महर्षि वेद व्यास परिषद, गढ़वा के तत्वाधान में मेराल प्रखंड के खोलरा गांव में रविवार को निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन महर्षि वेद व्यास परिषद, विद्वत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी एवं मेराल दक्षिणी के जिला पार्षद राम नरेश चौधरी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि किसी भी कार्य करने के लिए स्वस्थ होना जरूरी है। जो व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ है वही सामाजिक दायित्व निभा सकता है। उन्होनें घोषणा करते हुए कहा कि पलामू प्रमंडल के किसी भी गांव के लोग शिविर लगाने की इच्छा जाहिर करते हैं तो वहां निश्शुल्क मेडिकल कैम्प लगेगा। शिविर लगाने का उद्देश्य है कि किसी भी हर हालत में सभी व्यक्ति स्वस्थ और निरोग रहें। जिला पार्षद रामनरेश चौधरी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि किसी संस्था ने आम आदमी के स्वास्थ्य के बारे में सोचने का प्रयास किया है। निश्शुल्क खून जांच व दवा वितरण से अत्यंत गरीबों को फायदा मिलेगा। शिविर में लगभग 180 रोगियों को निश्शुल्क चिकित्सीय परामर्श देते हुए मुफ्त में खून जांच एवं दवा वितरण किया गया। शिविर में ज्यादातर मरीज सायटिका, गठिया, चर्म रोग, बुखार, सिर दर्द, सर्दी- खांसी, पेट दर्द, दांत दर्द आदि से पीड़ित मिले। मौके पर डॉ रमेश गुप्ता, पूर्व मुखिया प्रत्याशी राजेन्द्र चौधरी, संजय चौधरी, संतोष चौधरी, सेविका आरती देवी, सहिया अनिता देवी, जल सहिया शोभा देवी, चंदन चौधरी, जयशंकर चौधरी, राजेश्वर चौधरी, शिवनाथ चौधरी, कोमल चौधरी, मधु चौधरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी