भवनाथपुर में शांति समिति की हुई बैठक

ईदुलफितर को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ उमेश मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:16 AM (IST)
भवनाथपुर में शांति समिति की हुई बैठक
भवनाथपुर में शांति समिति की हुई बैठक

संवाद सूत्र, भवनाथपुर : ईदुलफितर को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ उमेश मंडल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ईद की बधाई देते हुए बीडीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले दो महीने से तालाबंदी चल रही है। हम अभी भी इस बीमारी से पूरी तरह मुक्त नहीं हुए है तथा चारों ओर से घिरे हुए हैं। अभी घर से बाहर कहीं नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी गई है। ईद की नमाज ईदगाह व मस्जिदों की बजाए घर पर ही पढ़ें एवं खुशी का इजहार करें। क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले व्यक्तियों को किसी भी सूरत में केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी गयी है। नियम तोड़ने वालों पर कानूनी कारवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर रामजी महतो ने लॉकडाउन नियमों के अनुपालन करने पर उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए आगे भी सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर थाना प्रभारी सीबी सिंह, एएसआई मुन्ना शर्मा, माणिक राम, मुखिया अब्दुल्ला अंसारी, गोपाल यादव, राजेश गुप्ता, केदारनाथ चौबे, अख्तर अंसारी, गुलाम मोहम्मद, अली हुसैन, उस्ताद रजा, अजीज अंसारी सहित दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी