मोटरसाइकिल दुर्घटना में दामाद व दोस्त की मौत, ससुर घायल

थाना क्षेत्र के चिरका आईटीआई कॉलेज के समीप रंका-चिनियां मार्ग में रविवार की सुबह करीब 11 बजे पुल के निचे अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल गिर गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:24 PM (IST)
मोटरसाइकिल दुर्घटना में दामाद व दोस्त की मौत, ससुर घायल
मोटरसाइकिल दुर्घटना में दामाद व दोस्त की मौत, ससुर घायल

संवाद सूत्र चिनियां : थाना क्षेत्र के चिरका आइटीआइ कॉलेज के समीप रंका-चिनियां मार्ग में रविवार की सुबह करीब 11 बजे पुल के नीचे अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल गिर गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रंका थाना क्षेत्र के रबदा गांव निवासी रवि रंजन भुइया ं 28 वर्ष अपने दोस्त उपेंद्र भुइयां 30 वर्ष के साथ अपनी ससुराल चिनियां थाना के चिरका गांव आया था। रविवार की सुबह रविरंजन अपने ससुर रामगहन भुइयां तथा दोस्त उपेंद्र के साथ मोटरसाइकिल से चिरका से रबदा के लिए निकला। इसी दौरान आइटीआइ कॉलेज के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। जिसमें रवि रंजन तथा उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रामगहन भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रामगहन को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं रविरंजन एवं उपेंद्र के शव को पंचानामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा गया। उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई।

chat bot
आपका साथी