सबके उद्धार के लिए ठाकुर जी का हुआ अवतरण

- भगलपुर में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद जी महाराज का सत्संग संपन्न फोटो- जीएआरपी- 21- सत्संग में उपस्थित लोग संवाद सहयोगी गढ़वा श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद जी महाराज का सत्संग टंडवा के भगलपुर में संत कुमार गुप्ता के आवास पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शंख ध्वनि एवं वंदे पुरूषोत्तम के जयघोष के साथ किया गया। इसके पश्चात सर्व धर्म ग्रंथ पाठ किया गया। इस अवसर पर ऋत्विक देव केदार प्रसाद ने कहा कि श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद जी महाराज का अवतरण सभी लोगों के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 06:03 PM (IST)
सबके उद्धार के लिए ठाकुर जी का हुआ अवतरण
सबके उद्धार के लिए ठाकुर जी का हुआ अवतरण

गढ़वा: श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद जी महाराज का सत्संग टंडवा के भगलपुर में संत कुमार गुप्ता के आवास पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शंख ध्वनि एवं वंदे पुरूषोत्तम के जयघोष के साथ किया गया। इसके पश्चात सर्व धर्म ग्रंथ पाठ किया गया। इस अवसर पर ऋत्विक देव केदार प्रसाद ने कहा कि श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद जी महाराज का अवतरण सभी लोगों के उद्धार के लिए हुआ है। जिस प्रकार यदि किसी माता का बच्चा नाली में गिर जाए तो माता उसका त्याग नहीं करती है। बल्कि सभी प्रकार की घृणा का त्याग कर वह बच्चों को नाली से निकालकर गोद में बिछाकर स्नान कराकर अच्छे कपड़े पहनाती है। इसलिए सभी को ठाकुर जी के शरण में आने की जरूरत है। ठाकुर जी के शरण में आकर सभी शुद्ध हो जाते हैं तथा अच्छा जीवन जीने लगते हैं। इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। लोगों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया। जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। वक्ताओं ने लोगों से ठाकुर जी को बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। सत्संग में रघुवीर प्रसाद, सियाराम पांडेय, सुरेंद्र पाल, कन्हाई राम, संत कुमार गुप्ता, शिव शंकर प्रसाद गुप्ता, उज्ज्वल कुमार, रानी देवी, सरिता देवी, सविता देवी, सुषमा देवी, बिदा देवी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी