दस दिवसीय पापड़ व अचार का प्रशिक्षण संपन्न

फोटो- 17- प्रशिक्षु महिला को प्रमाण पत्र देते अतिथि संवाद सहयोगी गढ़वा सदर प्रखंड परिसर स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र में पिछले 10 दिनों से अचार पापड़ निर्माण का प्रशिक्षण चल रहा था। दस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरूवार को किया गया। मुख्य अतिथि वनांचल ग्रामीण बैंक मेराल के शाखा प्रबंधक महेन्द्र नाथ ¨सह व आरसेटी के निदेशक राम लाखन राम ने सभी प्रशिक्षु महिलाओं प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक महेन्द्र नाथ ¨सह ने कहा कि वर्तमान समय में सभी लोगों को पैसा की आवश्यकता है। रोजगार करने के लिए सभी महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त की हैं। आप सभी लोग स्वरोजगार कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा कि पापड़ व अचार किसी भी बाजार में बिक सकता है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:43 PM (IST)
दस दिवसीय पापड़ व अचार का प्रशिक्षण संपन्न
दस दिवसीय पापड़ व अचार का प्रशिक्षण संपन्न

गढ़वा : सदर प्रखंड परिसर स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र में पिछले 10 दिनों से अचार, पापड़ निर्माण का प्रशिक्षण चल रहा था। दस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरूवार को किया गया। मुख्य अतिथि वनांचल ग्रामीण बैंक मेराल के शाखा प्रबंधक महेन्द्र नाथ ¨सह व आरसेटी के निदेशक राम लाखन राम ने सभी प्रशिक्षु महिलाओं प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक महेन्द्र नाथ ¨सह ने कहा कि वर्तमान समय में सभी लोगों को पैसा की आवश्यकता है। रोजगार करने के लिए सभी महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त की हैं। आप सभी लोग स्वरोजगार कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा कि पापड़ व अचार किसी भी बाजार में बिक सकता है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवक व युवतियों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए समय- समय पर आरसेटी द्वारा विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता है। विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं। रामलखन राम ने कहा कि संस्था आपलोगों को बेहतर प्रशिक्षण देने का काम किया है। समूह की महिलाओं को और बेहतर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिनके पास स्वरोजगार करने के लिए पैसा नहीं हैं वे बैंक से ऋण ले सकते हैं। इस मौके पर मिथिलेश कुमार ¨सह, पंकज वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी