वन उत्पाद अधारित लगेंगे प्लांट : सिन्हा

फोटो- 27- कार्यशाला में उपस्थित लोग संवाद सूत्र, रंका : वन्यजीवों से अपनी रक्षा एवं उनकी सुरक्षा आप सबों को स्वयं मिलजुलकर करनी है वन विभाग आपके साथ है । वनों पर आश्रित लोगों के लिए वन उत्पाद पर आधारित प्रोसे¨सग प्लांट लगाए जाएंगे। जिसका वाजिब कीमत स्थानीय लोगों को मिल सकेगा उपरोक्त बातें दक्षिण वन प्रमंडल पदाधिकारी अविरूप सिन्हा ने रंका वन क्षेत्र कार्यालय में बीते बुधवार से वन पर्यावरण एवं जलवायु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 06:01 PM (IST)
वन उत्पाद अधारित लगेंगे प्लांट : सिन्हा
वन उत्पाद अधारित लगेंगे प्लांट : सिन्हा

रंका : वन्यजीवों से अपनी रक्षा एवं उनकी सुरक्षा आप सबों को स्वयं मिलजुलकर करनी है वन विभाग आपके साथ है। वनों पर आश्रित लोगों के लिए वन उत्पाद पर आधारित प्रोसे¨सग प्लांट लगाए जाएंगे। जिसका वाजिब कीमत स्थानीय लोगों को मिल सकेगा उपरोक्त बातें दक्षिण वन प्रमंडल पदाधिकारी अविरूप सिन्हा ने रंका वन क्षेत्र कार्यालय में बीते बुधवार से वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय माइक्रोप्लान कार्यशाला के समापन के अवसर पर उपस्थित सैकड़ों की संख्या में ग्राम समिति के लोगों को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दूसरे चरण में ग्राम स्तर पर 10 वर्षों तक के लिए बनाए जाने वाले कार्य योजना में वनों पर आधारित उत्पाद के लिए स्थानीय स्तर पर प्रोसे¨सग प्लांट जल संरक्षण के लिए चेकडैम तालाब सड़क निर्माण एवं औषधीय पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी प्रारूप प्लान में शामिल किए जाएंगे ताकि दक्षिणी वन प्रमंडल का वन क्षेत्र समृद्ध हो सके साथ ही आप सबों को पूर्व की भांति मौसम का साथ मिलता रहे। ताकि आप सभी स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन जी सकें के अलावा आने वाली पीढ़ी को कम से कम समस्या का सामना करना पड़े माइक्रो प्लान के तहत वन्यजीवों से प्रेम एवं संरक्षण संवर्धन से संबंधित कार्य योजना बनाई जानी है । इसकी परिकल्पना दूसरे चरण में दिखेगी वन विभाग एक नई पहल की ओर है आने वाले समय में आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए योजना बनाई जानी है श्री सिन्हा ने आगामी गर्मी के मौसम में जंगलों को आग से बचाने की अपील करते हुए कहा कि महुआ की फली चुनने के क्रम में लोग आग लगा देते हैं जिससे वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचता है। इसके लिए महुआ पेड़ के नीचे पत्ता साफ कर महुआ चुने उन्होंने मुख्यमंत्री जन वन योजना में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि आपकी जरूरतों को पूरा करने के अलावा आर्थिक समृद्धि का द्वार खोलने में यह योजना काफी सहायक होगा मौके पर पूर्वी वन क्षेत्र पदाधिकारी विमद कुमार पश्चिमी वन क्षेत्र पदाधिकारी आनंद कुमार झा के अलावा वनरक्षक वनपाल एवं वन समिति के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी