नसंमो का स्थापना दिवस 28 को, तैयारी शुरू

फोटो- बैठक में शामिल मोर्चा कार्यकर्ता सगमा : नवजवान संघर्ष मोर्चा की बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव के अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 51 जोड़ी बहनों की शादी, झंडा पोस्टर, दीवाल लेखन संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के मुख्य अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव ने कहा कि आगामी 2

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 05:54 PM (IST)
नसंमो का स्थापना दिवस 28 को, तैयारी शुरू
नसंमो का स्थापना दिवस 28 को, तैयारी शुरू

सगमा: नवजवान संघर्ष मोर्चा की बैठक पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव के अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से स्थापना दिवस पर 51 जोड़ी बहनों की शादी, झंडा पोस्टर, दीवाल लेखन संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव ने कहा कि आगामी 28 फरवरी को टाउनशिप में पार्टी का 19 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। स्थापना दिवस पर आर्दश विवाह समारोह के तहत 51 गरीब, असहाय एवं दिव्यांग बहनों की शादी करायी जाएगी। इस मौके पर भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आर्दश विवाह समारोह में विधायक भानु प्रताप शाही एवं उनकी पत्नी चानी शाही कन्यादान करेंगे। समारोह में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र प्रगति के पथ पर नामक पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, शहीदों के परिजनों, सेवानिवृत शिक्षकों, समाजसेवी, कलाकार एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में बैनर, पोस्टर, दिवार लेखन किया जाएगा एवं शहीदों के नाम पर जगह-जगह पर गेट लगाया जाएगा। साथ ही मोर्चा परिवार द्वारा घर-घर जाकर एक रुपया एवं एक मुट्ठी चावल संग्रह किया जाएगा। इसके लिये पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। इस मौके पर अनिल चौबे, प्रभारी राकेश चौबे, विधायक प्रतिनिधि राजेश बैठा, दिनेश शर्मा अजय ¨सह यादव, वकील बैठा, कपिल राम, अर्जुन पासवान, राम नरेश पासवान, श्यामदेव यादव, आशीष यादव, राजू गुप्ता सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी